बहराइच : बहराइच के ककरा नेवादा गांव के प्राथमिक विद्यालय में दो महिला शिक्षिकाओं के बीच विवाद होने पर अध्यापिका द्वारा विद्यालय प्रभारी पर हमला कर उसे घायल करने का मामला सामने आया है.घायल स्कूल प्रभारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है . शिकायत पर पुलिस जाँच कर रही है .
मिली जानकारी के अनुसार मिथलेश कुमारी विकास खंड चित्तौरा के ककरा नेवादा गांव में प्राथमिक विद्यालय में समायोजित शिक्षिका हैं. इनके पास विद्यालय का प्रभार भी है. आरोप है कि विद्यालय की शिक्षिका कनक चौधरी एक महीने से विद्यालय नहीं आ रही थी. मंगलवार सुबह जब वो विद्यालय पहुंची तो रजिस्टर में आकस्मिक अवकाश लिखा देखकर कनक चौधरी आप से बाहर हो गई और मिथलेश कुमारी से विवाद कर उसका सिर दीवार और मेज पर पटक दिया. सिर पर चोट लगने से इंचार्ज मिथलेश कुमारी बेहोश हो गईं.
बता दें कि इसके बाद स्टाफ ने मिथलेश को जिला अस्पताल में दाखिल कराया.प्रभारी मिथिलेश ने आरोपी कनक पर रजिस्टर फाड़ने का भी आरोप लगाया है. पति सुभाष चंद्र द्वारा थाने पर तहरीर दी गई .अब पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है.
यह भी देखें
शराब तस्करी का नया ट्रेंड, ट्रक में बनाया तहखाना
मुंबई एयरपोर्ट पर जब्त किए गए iPhone X के 11 फोन