पश्चिम बंगाल में जल्द खुलेंगे स्कूल, सीएम ममता ने किया तारीख का ऐलान

पश्चिम बंगाल में जल्द खुलेंगे स्कूल, सीएम ममता ने किया तारीख का ऐलान
Share:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस महामारी के चलते बंद किए गए स्कूल और कॉलेजों को फिर से खोलने का ऐलान किया है. सीएम ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में आयोजित प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्य सचिव एचके द्विवेदी को स्कूल शुरू करने को लेकर तैयारी करने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि सीएम ममता रविवार को उत्तरी बंगाल के दौरे थीं और सोमवार को सिलीगुड़ी में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक करते हुए यह ऐलान किया है. ममता ने कहा कि पहले कक्षा नौ से बारहवीं क्लास तक कक्षाएं आरम्भ होंगी. नीचे कक्षा के विद्यार्थियों का स्कूल खोलने का निर्णय बाद में लिया जाएगा. सीएम बनर्जी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि 15 नवंबर से पुनः ‘दुआरे सरकार’ आरम्भ होगा. चूंकि स्कूल खुले रहेंगे. इस वजह से स्कूलों में ‘दुआरे सरकार’ नहीं करने का निर्देश दिया.

इसके साथ ही सीएम बनर्जी ने मुख्य सचिव को स्कूलों और कॉलेजों की साफ-सफाई करने का निर्देश दिया है. बता दें कि ‘दुआरे सरकार’ के तहत सरकारी परियोजनाओं की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. बता दें कि सीएम बनर्जी ने अगस्त माह में दुर्गा पूजा के उपरांत स्कूल खोलने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि, “दुर्गा पूजा के बाद राज्य में स्कूल खुलेंगे. इसका ऐलान पहले ही किया जा चुका है. पूरे स्कूल को सैनिटाइज किया जाएगा. फिर इसे खोला जाएगा. मगर यह तब होगा जब तीसरी लहर नहीं आएगी.  

रजनीकांत को मिला दादा साहब फाल्के पुरस्कार, अपनी जर्नी को किया याद

67th National Film Awards: कंगना को नेशनल तो रजनीकांत को मिला दादा साहेब अवॉर्ड

आज दिए जा रहे हैं 67वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स, कंगना से लेकर रजनीकांत तक का है नाम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -