साइंस और टेक्नोलॉजी के फायदे तो बहुत है, मगर इसके नुकसान भी है. इससे सेहत पर गलत असर तो पड़ता ही है साथ में रिश्ते भी प्रभावित हो रहे है. जहां पहले किसी से बात करने के लिए खत का सहारा लेना पड़ता था, वही अब ये सिलसिला करना आसान हो गया है किन्तु इस तकनीक ने रिश्तों को खराब कर दिया है. लोग खुद नहीं जानते कि वह किस तरह खुद को अपडेट रखने की आड़ में खुद को ही धोखा दे रहे है.
खुद को अपडेट रखने, सोशल मीडिया पर अपना स्टेटस देखने और तस्वीरें शेयर करने के नाम पर मोबाईल के जाल में इस कदर फंस गए है कि रिश्तों में दरार आने लग गई है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के कारण हम दोस्तों से बात करने में घंटो बिता देते है. यह बात करना अब एक आदत और जरूरत बन गई है, जिसके निकल पाना थोड़ा मुश्किल है. इसकी लत इतनी बढ़ गई है कि बेडरूम में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.
आजकल लोग बिना फोन के रह नहीं पाते है. यह पति-पत्नी के रिश्ते में दरार का बहुत बड़ा कारण है. इसलिए कोशिश करे कि फोन को बेडरूम से बाहर ही रखे. उन बच्चों कि भी कमी नहीं जो पढाई की आड़ में इंटरनेट पैक डलवा लेते है मगर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है. इससे निश्चित तौर पर पढाई का नुकसान होता है.
ये भी पढ़े
लड़की के साथ डेट पर जा रहे है तो ये फंडे आजमाए
बच्चे अगर किसी से घुले-मिले न तो ये करें
बचपन में माँ-बाप के कहे गए ये कुछ झूठ