गौरी लंकेश के हत्यारों को लेकर जारी हुए स्कैच

गौरी लंकेश के हत्यारों को लेकर जारी हुए स्कैच
Share:

नईदिल्ली। पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को लेकर सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। दरअसल मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने आरोपियों के तीन स्कैच जारी किए हैं। एसआईटी ने मामले की जांच करते हुए अलग-अलग प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा मिली जानकारी के आधार पर तीन स्कैच जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि आरोपियों के पहनावे अथवा कान में पहने जाने वाले कुंडल के आधार पर उनका धर्म नहीं बताया जा सकता है।

माना जा रहा है कि इन सभी का उपयोग आरोपियों ने जानबूझकर किया होगा। जिससे लोग उसके पहनावे में उलझ जाऐं। पुलिस ने गौरी लंकेश के घर की रेकी को लेकर वीडियो जारी किया है। इस मामले में 150 लोगों की कमेटी बनाकर लगभग ढाई सौ लोगों से पूछताछ की गई थी।

गौरतलब है कि इस हत्याकांड पर विरोध जताने वाले एक्टर व निर्देशक प्रकाश राज ने पहले राष्ट्रीय पुरस्कार लौटाने की बात कही थी मगर बाद में वे पलट गए थे। उनका कहना था कि वे इतने बेवकूफ नहीं हैं कि अपना पुरस्कार लौटा देंगें हालांकि गौरी लंकेश को उन्होंने अपना करीबी बताया था।

गौरी कुछ लोगों का आरोप है कि आरएसएस जैसे संगठनों से जुड़े लोगों ने गौरी लंकेश की हत्या की थी। हालांकि इस मामले में स्पष्टतौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है। इस मामले में सनातन संस्था का नाम लिया गया है। मगर पुख्तातौर पर कोई भी सनातन संस्था का नाम लेना नहीं चाहता है।

गौरी लंकेश हत्याकांड - सरकार के हाथ लगे अहम सुराग

गौरी लंकेश हत्याकांड को लेकर प्रकाश राज ने किया ट्वीट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -