नई दिल्ली : रूस के सोची शहर में दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का शिखर सम्मेलन आज से शुरू हो रहा है. जिसमे भारत की ओर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शामिल होकर द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगी. इस सम्मेलन का समापन कल 1 दिसंबर को होगा.
उल्लेखनीय है कि भारत इस संगठन का पूर्णकालिक सदस्य 9 जून 2017 को बना था. इस संगठन के देशों की आबादी दुनिया की कुल आबादी का 42 प्रतिशत और इसका जीडीपी कुल का 20 प्रतिशत है. इस सम्मेलन में पाकिस्तान भी शामिल होगा, लेकिन अभी तक दोनों देशों के बीच बातचीत का कोई कार्यक्रम तय नहीं है.
बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रूसी प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव की ओर से आयोजित भोज में भी सम्मिलित होंगी. इसके अलावा सुषमा का 1 दिसंबर को शिष्टमंडल के प्रमुखों के साथ सीमित लोगों के लिये निर्धारित बैठक में हिस्सा लेने का भी कार्यक्रम है. इसके बाद प्रारंभिक सत्र का आयोजन होगा. सुषमा स्वराज 2 दिसंबर को सोची से दिल्ली के लिए रवाना होंगी. उल्लेखनीय है कि आगामी 11 दिसंबर को सुषमा स्वराज की चीन और रूस के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक भी प्रस्तावित है.
यह भी देखें