पणजी: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की विदेश मंत्रियों की मीटिंग में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों को गोवा के व्यंजन काफी पंसद आए हैं. इसके साथ-साथ गोवा की संस्कृति और मेहमाननवाज़ी ने भी विदेशी मेहमानों को बहुत प्रभावित किया है. बता दें कि, विदेश मंत्रियों की यह मीटिंग 4-5 माई को गोवा के बेनैलियम बीच में एक रिसॉर्ट में हुई थी.
मीटिंग खत्म होने के दो दिन बाद विदेश मंत्री एस जयंशकर ने ट्वीट कर कहा कि सभी प्रतिनिधि गोवा के भोजन, संस्कृति और सेवा-सत्कार से प्रभावित थे. मीटिंग को लेकर किए गए प्रबंध के लिए के विदेश मंत्री जयशंकर ने गोवा के सीएम डॉ प्रमोद सावंत और सभी अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया. बता दें कि, इस मीटिंग में शामिल होने के लिए रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, चीन के किन गांग, पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो जरदारी, उज्बेकिस्तान के बख्तियोर सैदोव और SCO महासचिव झांग मिंग गोवा पहुंचे थे.
The SCO Foreign Ministers held their meeting in Goa on May 04-05, 2023.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 7, 2023
All delegates were impressed by Goan cuisine, culture and hospitality.
Thank Chief Minister @DrPramodPSawant and all officials involved for the excellent arrangements. https://t.co/jhFHqu2aqC
बता दें कि विदेश मंत्रियों की यह मीटिंग कई नजरिए से बेहद अहम थी. एक ओर जहां रूस ने यूक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ा रखी है, तो वहीं दूसरी तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कई वर्षों से रिश्तों में कडुवाहट बनी हुई है. इस मीटिंग में पाकिस्तान के विदेश में भी शामिल हुए थे, इसलिए दुनियाभर की नजरें इस पर जमी हुई थीं.
जाकिर हुसैन को मिला सम्मान, सलमान और अमन खान को पकड़वाकर बचाई नाबालिग बच्ची की जान !
बिहार: सरकारों से तंग आए नौकरशाह ? प्रशांत किशोर के जनसुराज से जुड़े 12 पूर्व IPS अधिकरी
केरल में दुखद हादसा, टूरिस्ट बोट पलटने से 22 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुःख, किया मुआवज़े का ऐलान