आज हमारे लिए शिक्षा की बड़ी महत्वता है. प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा लेना अहम् है. शिक्षा से मानव जीवन में प्रगति है. आज आपने भी देखा होगा की शिक्षा के लिए बड़े-बड़े संस्थान खुल रहे है. जिनका सहारा लेकर हम एक अच्छी शिक्षा हासिल कर,उन्नति की राह तक जा सकते है. शिक्षा के लिए बेहतर संस्थानों में एक -
कॉलेज का नाम: इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन एविएशन एंड एलाईड मैनेजमेंट स्टडीज, बंगलुरु
कॉलेज का विवरण: इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन एविएशन एंड एलाईड मैनेजमेंट स्टडीज, बंगलुरू में स्थित एविएशन कॉलेज है जहां एविएशन में एमबीए, बीसीए, बीबीएम और बीकॉम जैसे कोर्सेज कराए जाते हैं.
संपर्क करें: इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन एविएशन एंड एलाईड मैनेजमेंट स्टडीज, नंबर- 21, 5TH फेज, केएचबी कॉलोनी, येलहंका, न्यू टाउन, बंगलुरु- 560064
फोन: 91-8884346111, 91-80-65322557
ईमेल: [email protected]
वेबसाइट:www.iiaam.org
इस कोर्स में एविएशन से संबंधित निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:
कोर्स का नाम: एमबीए विद एविएशन
डिग्री: एमबीए
अवधि: 2 साल