गिरावट के साथ ही बन्द हुआ हफ्ते का कारोबार

गिरावट के साथ ही बन्द हुआ  हफ्ते का कारोबार
Share:

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह केअंतिम दिन यानी गुरुवार को बाजार में मंदी का रुख देखने को मिला है. नोट बन्दी के बाद से बाजार में उतार चढाव देखा जा रहा है. नकदी के संकट से बाजार जूझ रहा है.

आज हफ्ते के अंतिम दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिली.आज 11 : 20 बजे सेंसेक्स 66अंकों की गिरावट के साथ 28773 पर कारोबार कर रहा है, जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी 23अंकों की मन्दी के साथ यह फ़िलहाल 8876 पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा बीएसई और एनएसई में भी गिरावट दिखी. बीएसई 62 अंकों की गिरावट के साथ 28777 पर चल रहा है , वही एनएसई भी 21 अंक की मंदी के साथ 8878पर कारोबार कर रहा था.

लेकिन सप्ताह के आखिरी दिन जब कारोबार बन्द हुआ तो गिरावट का दौर जारी था.सेंसेक्स 7 अंक गिरकर 28832 पर बन्द हुआ.जबकि निफ़्टी 2 अंक गिरकर 8897 पर बन्द हुआ .इसी तरह बीएसई 7 अंक गिरकर 28832 पर और एनएसई 2 अंक गिरकर 8897 पर बन्द हुआ.

यह भी पढ़ें

चार से ज्यादा लेनदेन पर लगने वाले टैक्स पर असमंजस बरकरार

बाजार में मन्दी का रुख, सेंसेक्स 66 अंक गिरा

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -