बार-बार आना चाहेंगे जापान के इस Beach पर

बार-बार आना चाहेंगे जापान के इस Beach पर
Share:

Artificial Sea Beaches के बारे में आप शायद जानते होंगे. नहीं भी जानते हैं तो आज हम आपको बता देते हैं इनके बारे में. दुनिया भर में वैसे तो ऐसे कई बीचेस हैं जो नकली बनाये गए हैं. लेकिन यहाँ होना असली बीच का मज़ा देता है. जी हाँ, आर्टिफिशल बीच आजकल काफी पॉपुलर हो रहे हैं. यहाँ दूर दूर से लोग आते हैं और यहाँ का मज़ा लेते हैं. ऐसे ही बीच हैं Monaco, Hong Kong, Paris, Berlin, Rotterdam, Toronto जैसी जगहों पर हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. लेकिन उन सब से एक बीच ऐसा भी है जो सबसे बड़ा माना गया है और जिसके बारे में हम बताने जा रहे हैं.

आपको बता दे, दरअसल, ये बीच है Seagaia Ocean Dome जो जापान के Miyazak में बना हुआ है. ये बीच बेहद ही खुबसूरत है जो एकदम असली दिखाई देता है. ये बीच Sheraton Seagaia Resort का एक हिस्सा है जो 300 मीटर लम्बाई और 100 मीटर चौड़ाई में फैला हुआ है. यहाँ पर नकली वोल्केनो है, नकली रेत है, आर्टिफिशल पाम ट्री हैं और दुनिया की सबसे बड़ी रूफ है जो हमेशा ही नील आसमान की तरह होती है, चाहे मौसम कैसा भी हो.

बीच के अनुसार हवा के आने जाने का तापमान भी सेट किया हुआ है. यहाँ बनाया गया वोल्केनो हर 15 मिनट में एक्टिव होता है जो अनलिमिटेड वेव्स या लहरें छोड़ता है. जो बीच को असली बनाने में चार चाँद लगाती हैं. यहाँ करीब 10 हज़ार लोग आ सकते हैं. ये रिसोर्ट 1993 में शुरू हुआ था जिसमे डेढ़ मिलियन लोग सालाना आते हैं. आइये स्लाइड्स में देखते हैं ये तस्वीरें.
 

कमज़ोर दिल वाले ना जाये इस रेस्टोरेंट, नहीं तो..

जर्मनी में चली पहली ड्राइवरलेस Bus, जानिए खासियत

बार्बी डॉल या बेबी डॉल ?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -