रेल हादसा: जिम्मेदार अधिकारियों पर निलंबन की गाज

रेल हादसा: जिम्मेदार अधिकारियों पर निलंबन की गाज
Share:

इलाहाबाद : रेलवे विभाग ने रेल हादसे के लिये चार अधिकारियों को जिम्मेदार मानते हुये इन सभी को निलंबित कर दिया है। इसके साथ यह भी कहा गया है कि यदि मामले में ओर भी कोई दोषी सिद्ध होता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह कानपुर देहात के रूरा में ट्रेन हादसा हुआ था। प्रारंभिक जांच में रेलवे के चार अधिकारियों को जिम्मेदार मानते हुये उन्हें निलंबित कर किया गया।

मालूम हो कि सियालदेह से अजमेर की तरफ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और इसमें पचास से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये थे। हादसे की जांच शुरू की गई है और स्टेशन मास्टर समेत तीन अन्य अधिकारियों को हादसे के लिये जिम्मेदार माना गया तथा इन सभी पर निलंबन की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण रेल यातायात बाधित हुआ था। बताया गया है कि हादसे की जांच रेलवे सेफटी कमिश्नर को सौंपी गई थी और इसके चलते उन्होंने न केवल घटना स्थल पर सबूत जुटाये वहीं लोगों के बयान भी लिये थे।

मोदी की रैली से पहले, रेल हादसे का प्रयास!

सो रहे पुलिस वालों पर निलंबन की गाज

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -