नई दिल्ली : पुरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप है. पारा दिन पे दिन बढ़ता ही जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राहत की कोई संभावना नहीं है. उधार नासा का कहना है कि औसत वैश्विक तापमानों के आधुनिक रिकार्ड के अनुसार गत अप्रैल महिला 137 साल में दूसरा सबसे गर्म अप्रैल महीना था. पिछले दो साल के दौरान अप्रैल में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया.
गत महीने तापमान 1951-1980 से औसत अप्रैल तापमान के मुकाबले 0.88 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म था. अप्रैल 2016 रिकॉर्ड में सबसे गर्म रहा था. अप्रैल 2017 का तापमान अप्रैल 2016 की तुलना में 0.18 डिग्री सेल्सियस ठंडा था.
बता दे कि पिछले साल तापमान अप्रैल औसम तापमान के मुकाबले 1.06 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म था. आधुनिक वैश्विक तापमान रिकार्ड रखना करीब 1880 से शुरू किया गया क्योंकि इससे पहले पृथ्वी के कई हिस्सों के तापमान का रिकार्ड नहीं रखा गया था.
उत्तर भारत में तापमान हो सकता है 47 डिग्री के पार