दिवाली के दिन ही रिलीज़ हुई आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' परदे पर कुछ ज्यादा कमाल तो नहीं दिखा पाई लेकिन फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा खूब सराहना मिली. लेकिन आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' कमाई के मामले में 'दंगल' जैसा धमाल नहीं मचा पाई. हालाँकि कंटेंट के हिसाब से तो इस फिल्म को साल की सबसे बेहतरीन फिल्म करार दिया. फिल्म में एक लड़की के सिंगर बनने के संघर्ष को दिखाया गया है. लेकिन इस फिल्म के ठीक एक बाद ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल अगेन' भी रिलीज़ हुई थी.
इस फिल्म ने तो परदे पर धमाल मचा दिया. फिल्म ने एक हफ्ते के अंदर ही 150 करोड़ की कमाई अपने खाते में दर्ज करवा ली है. फिल्म 'गोलमाल अगेन' ने आमिर की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' को पछाड़ दिया है. जहां फिल्म ने पहले हफ्ते में दुनियाभर में 164 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की तो सीक्रेट सुपरस्टार की गुरुवार तक कुल कमाई महज 66.96 करोड़ रुपये रही. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने गुरुवार तक ओवरसीज मार्केट में कुल 3.9 मिलियन डॉलर यानी 25.37 करोड़ रुपये की कमाई की. वही भारत में फिल्म की कुल कमाई 41.59 करोड़ रूपए रही.
फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई थी. पहले दिन ने 4.80 करोड़ रूपए कमाए. वही दूसरे दिन फिल्म की कमाई 9.25 करोड़ रही. तीसरे दिन फिल्म ने 8.55 करोड़ रूपए की कमाई की. चौथे दिन 3.05 करोड़ रूपए और पाचवे दिन 2.75 करोड़ रूपए की कमाई दर्ज हुई. छठे दिन फिल्म ने 2.40 करोड़ रूपए कमाए. और सातवे दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने 2.29 करोड़ रूपए कमाए.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
एयरपोर्ट पर बच्चे के साथ शॉपिंग करती हुई नजर आई कैटरीना कैफ
KBC-9 : बिग बी के साथ मस्तीभरे अंदाज़ में नजर आई तापसी पन्नू
'मुन्नी बदनाम हुई' पर दीवाने हुए ये विदेशी पुलिस वाले, वायरल हो रहा इनका डांस वीडियो