श्रावण में उमड़ेगा सैलाब, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

श्रावण में उमड़ेगा सैलाब, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
Share:

नईदिल्ली। श्रावण व भाद्रपद मास के नज़दीक आते ही सुरक्षा बल कांवड़ यात्राओं की सुरक्षा को लेकर सक्रिय हो गए हैं। देश के प्रमुख शहरों के ही साथ बारह ज्योर्तिलिंगों में दर्शनों हेतु उमड़ने वाले सैलाब को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर उत्तरप्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड व हरियाणा में खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस अधिकारियों को कड़ी सुरक्षा और निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। उत्तरप्रदेश राज्य से उत्तराखंड के कांवड़ यात्रियों के रूट पर विशेष निगरानी रखने के लिए कहा गया है।

माना जा रहा है कि विभिन्न तीर्थों या इन शहरों में आतंकी वेष बदलकर दाखिल हो सकते हैं वे कांवड़ यात्रा, सवारियों में उमड़ने वाले सैलाब को अपना निशाना बना सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने आतंक को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। संभावना जताई गई है कि आतंकी ट्रक या बस जैसे बड़े वाहन को निशाना बना सकते हैं।

खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा बलों को और अधिकारियों को ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखने के लिए कहा है। गौरतलब है कि श्रावण व भाद्रपद मास में ज्योर्तिलिंग श्री महाकालेश्वर में प्रति सोमवार को सवारियों का आयोजन होता है। कावड़िये श्री महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर की यात्रा करते हैं। इतना ही नहीं हरिद्वार, बिहार व सुल्तानगंज से बड़े पैमाने पर श्रद्धालु गंगा नदी का जल ले जाकर भगवान शिव का और उनके ज्योर्तिलिंगों का अभिषेक करते हैं।

आज से नहीं हो पाऐंगे मांगलिक कार्य, जैन संत डालेंगे अपना पड़ाव

कश्मीर के भटके युवाओं ने आतंक को चुना, 4 साल में 257 युवक आतंकी बने

अलगाववादी नेता मीरवाइज़ की सुरक्षा घटाई,अब तैनात होंगे 16 जवान

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -