सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में शनिवार तड़के विशेष सशस्त्र बल (SAF) के जवानों को ले जा रही एक बस एक कार से टकराने के बाद पलट गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक जवान को गंभीर चोटें आईं और उसे पड़ोसी महाराष्ट्र के नागपुर रेफर किया गया है।
यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर सिवनी-मंडला राज्य राजमार्ग पर धनगढ़ा गांव के पास रात करीब 1 बजे हुई। केवलारी पुलिस थाने के प्रभारी चैन सिंह उइके ने मीडिया को बताया कि राज्य पुलिस की SAF की 35वीं बटालियन के जवानों को मंडला से पांढुर्णा (छिंदवाड़ा) ले जा रही एक बस एक कार से टकरा गई, जिसमें चालक समेत पांच लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि हादसे में कार में सवार कन्हैया जसवानी (75), निकलेश जसवानी (45) और चालक पुरूषोत्तम महोबिया (37) की मौत हो गई। पीड़ित मंडला के रहने वाले थे।
हादसे में घायल हुए दो अन्य कार सवारों का इलाज केवलारी सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि कार में सवार लोग अस्पताल से जुड़े कुछ काम के बाद नागपुर से लौट रहे थे। हादसे के बाद SAF जवानों को ले जा रही बस पलट गई। कुल 26 एसएएफ जवान घायल हो गए, जिन्हें केवलारी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि उनमें से एक को गंभीर चोटें आईं, जिसे नागपुर रेफर किया गया और जांच जारी है।
कांग्रेस ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की एक और सूची, मध्य प्रदेश-गोवा से घोषित किए नाम
बोकारो के SAIL स्टील प्लांट में भड़की भीषण आग, चिकित्सा निगरानी में रखे गए 15 घायल मजदूर