सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 10 नक्सलियों को किया ढेर

सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 10 नक्सलियों को किया ढेर
Share:

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार को जवानों एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 10 नक्सली मारे गए। यह मुठभेड़ भेज्जी क्षेत्र में जारी है। सुकमा के एसपी किरण चव्हाण के अनुसार, अब तक 10 नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं, तथा मौके से AK-47, SLR सहित अन्य हथियार भी मिले हैं।

बस्तर के आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि एक दिन पहले खबर प्राप्त हुई थी कि ओडिशा से नक्सली छत्तीसगढ़ में घुस आए हैं। तत्पश्चात, जवान नक्सलियों की तलाश में जुट गए थे। इस के चलते भेज्जी में नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी गोलीबारी की। इस मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए। मौके से तीन ऑटोमैटिक गन सहित कई अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। अफसर ने बताया कि इस इलाके में DRG एवं CRPF की टीमों के बीच मुठभेड़ जारी है।

मुठभेड़ जिस इलाके में हो रही है, वह जंगल से घिरा हुआ है तथा इसके आसपास पहाड़ हैं। कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर गांव के पास स्थित जंगलों में DRG एवं CRPF के जवानों के साथ यह मुठभेड़ हो रही है। इससे पहले, 5 दिन पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर में जवानों तथा नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पुलिस ने 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया था, जिनमें दो महिलाएं भी सम्मिलित थीं। पुलिस ने इनके पास से एक इंसास राइफल, एक SLR, तथा 12 बोर की राइफल सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए थे।

दोस्त की शादी में गिफ्ट दे रहे शख्स की स्टेज पर हुई दर्दनाक मौत

कोका-कोला से लेकर बिसलेरी तक..! गोरखपुर में खुलने जा रही 45 फैक्टरियां, बढ़ेगा रोज़गार

'बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा', बोले नितिन गडकरी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -