सलमान के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, जानिए क्या है वजह

सलमान के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, जानिए क्या है वजह
Share:

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान लंबे समय से काला हिरण केस में लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर बने हुए है. वर्ष 2024 में कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जाने लगी थी. इतना ही नहीं, उनके करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी के क़त्ल के पश्चात से ही पूरा खान परेशानी से जूझ रहा है. यूं तो सलमान खान की सुरक्षा पहले ही बधाई जा चुकी है. पर नए वर्ष की शुरुआत में ही सुरक्षा इंतजाम को और भी ज्यादा कड़ा कर दिया गया है. अब उनके गैलक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में कई तरह के बुलेट प्रूफ ग्लास भी लगा दिए गए है. खबरों कहना है कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की सुरक्षा को देखते हुए उनके घर गैलक्सी अपार्टमेंट में भी कई तरह के परिवर्तन भी किए गए है. इसके साथ साथ गैलक्सी अपार्टमेंट के हर किनारे पर हाई सिक्योरिटी ट्रेसर भी लगा दिए है. जानिए क्या-क्या परिवर्तन भी किए गए है.

बधाई गई सलमान सुरक्षा, घर में किए गए कई तरह के परिवर्तन: खबरों की माने तो सलमान खान के घर की बालकनी में बुलेट प्रूफ कांच की दिवार भी बनाई जा चुकी है. यह वही बालकनी है, जहां से सलमान खान खड़े होकर ईद, दीवाली और अपने जन्मदिन पर कई हजारों फैंस को शुक्रिया भी कहा है. पर उनकी और परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते  हुए इसे अब बुलेट प्रूफ कांच की दीवार लगाकर बंद करना ही सबसे अच्छा ऑप्शन है. इतना ही नहीं साथ ही खिड़कियों पर भी बुलेट प्रूफ कांच भी लगा दिए गए है. इसके साथ साथ ही कुछ और हाई टेक सिक्योरिटी के इक्विपमेंट भी इंस्टॉल भी कर दिए गए है.

घर के सामने शिफ्ट की गई  पुलिस चौकी: खबरों का कहना है कि फिलहाल एक तरफ ही बुलेट प्रूफ ग्लास का बंदोबस्त किया गया है. दूसरी तरफ अब भी कार्य भी किया जा रहा है. साथ ही हाई सिक्योरिटी ट्रेसर भी लगाए जा चुके है. कुछ रिपोर्ट्स के बारें में कहा गया है  कि सलमान खान की सुरक्षा के लिए घर के बाहर हाई रेजोल्यूशन वाले CCTV कैमरे भी लगा दिए गए है इतना ही इसके साथ ही पुलिस ने घर के ठीक सामने चौकी भी बनाई जा चुकी है.

इतना ही नहीं  बाबा सिद्दीकी कत्ल के केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने 85 दिन के पश्चात सोमवार को 4590 पन्ने का इल्जाम पत्र मकोका कोर्ट में दर्ज कर दिया गया था. यह इल्जाम पत्र अलग-अलग राज्यों से हिरासत में  26 आरोपियों और 3 फरार आरोपियों के विरुद्ध दायर कर दिया गया था. आरोपियों के नाम बताए गए है- शुभम लोनकर, जीशान अख्तर और अनमोल बिश्नोई. इसके साथ साथ इल्जाम पत्र में कुल 180 गवाहों के बयान भी दर्ज किए जा चुके है. इतना ही नहीं  बॉलीवुड के भाईजान के घर के बाहर पिछले साल 14 अप्रैल को 5 राउंड फायरिंग भी शुरू कर दी गई थी. जिसके कुछ माह के पश्चात सलमान के करीबी और NCP नेता बाबा सिद्दकी का कत्ल भी कर दिया गया था. उसके बाद से ही सलमान खान की सुरक्षा को और भी ज्यादा बढ़ा दिया गया है.

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -