अभेद किले सी है किम जोंग-उन की सुरक्षा

अभेद किले सी है किम जोंग-उन की सुरक्षा
Share:

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन की सुरक्षा में कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता. किम अपने कवच से अमूमन बाहर नहीं निकलते और उनके विदेशी दौरे भी ना के बराबर होते है. मगर अभी करीब 6 दशक बाद किम जोंग-उन जब साउथ कोरिया के बॉर्डर पर पहुंचे तो दुनिया ने पहली बार किम के सिपाहियों को उनकी सुरक्षा में तत्पर देखा तो सबकी आँखे खुली की खुली रह गई. सुरक्षा घेरा ऐसा की मजाल है कोई दूर दूर तक भी किम के आस पास फटक सके. 


ये है किम जोंग की सुरक्षा घेरे के बारे में खास बातें

1.  फिटनेस और मार्शल आर्ट के स्किल सिपाही ही किम जोंग उन के चारों तरफ होते है. 
2. किम के आगे और उसके आस-पास चारों तरफ सूट और नीले और सफेद रंग की टाई पहने सुरक्षाकर्मी लगातार उन्हें फॉलो कर रहे थे.
3. कुछ सुरक्षाकर्मियों के शर्ट में बड़े-बड़े पॉकेट थे. साथ में लाल रंग की कोरियाई बैज और हर किसी के कानों में ईयरपीस
4. लंच से पहले भी कुछ सुरक्षाकर्मी वर्क आउट करते दिखे. मानव ढाल बनाने के लिए ये लोग लगातार किम जोंग-उन की गाड़ी के साथ जॉगिंग कर रहे थे

5. जब भी कोई विदेशी किम जोंग-उन के कार्यक्रम में जाता है तो उसकी घंटो तलाशी ली जाती है. उन्हें मोबाइल से लेकर सारे इलैकट्रोनिक गेजेट्स बाहर जमा करने को कहा जाता है.

6. किम जोंग-उन की सुरक्षा कोरियन पिपुल्स आर्मी और प्योंगयांग डिफेंस कमांड के हाथों में होती है
7. किम जोंग की सुरक्षा के बारे में योंग-गुक ने 2013 में एक किताब में लिखा है कि 6 लेयर्स का सुरक्षा घेरा उनकी देख रेख में चौबिसो घंटे लगा रहता है.

ऐतिहासिक बैठक के बाद स्वदेश लौटे किम जोंग

किम के क़दमों से बदला 70 सालों का इतिहास

किम ने पार की दुश्मन देश की सीमा, रात को डिनर के बाद करेंगे ये काम

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -