लाहौर. पाकिस्तान के हाई कोर्ट में याचिका दर्ज की गई हैं. भारतीय स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के शहीदी दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में सुरक्षा की मांग को लेकर मुद्दा उठाया गया हैं. पाकिस्तान के भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन ने कार्यक्रम के दौरान आतंकवादी हमले का हवाला देकर शनिवार को याचिका दाखिल की. बता दे कि इस कोर्ट इस मामले में सोमवार को सुनवाई करेगा.
याचिका में फाउंडेशन के चैयरमेन और वकील इम्तियाज रशीद कुरैशी ने कहा है कि 23 मार्च को होने वाले कार्यक्रम में सुरक्षा प्रदान करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिया जाए. साथ ही उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर आतंकवादियो से धमकियां मिली हैं. हमने सरकार और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा दिलाए जाने की मांग की किन्तु उन्होंने सकारात्मक जवाब नहीं दिया.
कुरैशी ने कहा कि पंजाब के मुख्य सचिव और आइजी सुरक्षा देने से मना कर रहे हैं जबकि यह देश के नागरिक का मूल अधिकार है. 23 मार्च 1931 को लाहौर के फव्वारा चौक पर भगत सिंह को साथियों राज गुरु और सुखदेव के साथ फांसी पर चढ़ा दिया गया था.
ये भी पढ़े
पाकिस्तान भी आतंकवाद से ग्रस्त, कल्कि
आतंकबाद को लेकर पाकिस्तानी लोगों के पक्ष में यह बॉलीवुड एक्ट्रेस
आतंकवादी हमला होने पर सीक्रेट सर्विस नहीं बचा पाएगी प्रेसिडेंट को