व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने नए 'Delete for Everyone' फीचर को पेश किया था, इससे आप किसी भी सेंड मैसेंज को रिकॉल कर सकते है. हालांकि सेंड मैसेज को रिकॉल करने की कोई समय सीमा नहीं है. साथ ही 'Delete for Everyone' फीचर को भी आसानी से surpass किया जा सकता है. जब आप कोई मैसेज डिलीट कर देते है तो डिलीट करने के बाद आपको चैट में This message was deleted मैसेज दिखाई देता है. हालांकि आप 'Notification History' नामक एक एप की मदद से डिलीटेड मैसेज को देख सकते है. आज हम आपको यहां ये बताने जा रहे है कि आप कैसे डिलीट किए गए मैसेज को वापस से देख सकते हैं.
गूगल असिस्टेंट को ऐसे करें स्टार्ट
iOS 11 कंट्रोल सेंटर में यहां मौजूद है AirDrop
ऐसे पाएं रिलायंस जियो की धुआंधार स्पीड
अपने स्मार्टफोन में ऐसे करें UMANG ऐप सेटअप
कार्बन के स्मार्टफोन Yuva 2 का फर्स्ट लुक जारी