यूपी के बाराबंकी में किसान मेला आयोजित किया गया था. इसी मेले में फर्जीवाड़ा करने का इल्जाम लगाते हुए भाजपा के नेता पंकज दीक्षित कृषि विभाग के एक अधिकारी से भिड़ पड़े. पहले बहसबाजी हुई भी पंकज दीक्षित ने अधिकारी को वहीं पटक डाला और जमकर लात-घूंसे बरसाने लगे. रिपोर्ट के अनुसार, पंकज दीक्षित मीडिया के लोगों से मेले के बारे में बात करते हुए फर्जीवाड़े का इल्जाम लगा रहे थे. इसी बीच कृषि विभाग के स्टेनो आलोक कुमार सिंह ने उन्हें टोका और दोनों के मध्य बहसबाजी शुरू हुई है.
इस मेले का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने किया. दोपहर में दिवंगत पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित के बेटे पंकज दीक्षित किसान मेले में गए थे. मीडिया से बातचीत में पंकज बोल रहे थे, 'यहां लाई गई गोभी लोकल नहीं है. जो लोग यहां किसान बनकर बैठे हैं, वे भी दलाल हैं. यहां किसानों का नहीं, दलालों का हित होता है और असली किसानों को कोई लाभ नहीं होता.'
बाराबंकी: हैदरगढ़ किसान मेला में भिड़े हैदरगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि और पूर्व विधायक स्वर्गीय सुंदरलाल दीक्षित के पुत्र पंकज।#वायरल_वीडियो@Barabankipolice @BarabankiD @Uppolice pic.twitter.com/pRRyu49SZZ
— Manish Mishra (@mmanishmishra) February 27, 2023
किसान मेले में ही उठाकर पटका: उनकी बात सुनकर कृषि विज्ञान केंद्र के स्टेनो आलोक कुमार सिंह ने टोका तो दोनों के मध्य बहस शुरू हो गई थी. देखते ही देखते गरमागरमी इस कदर बढ़ गई कि पहले तो पंकज दीक्षित ने कुर्सी फेंककर मारी फिर आलोक सिंह को जमीन पर पटक डाला है. पूरा वाकया कैमरे पर रिकॉर्ड हो रहा था. अब कृषि केंद्र के प्रभारी शैलेश कुमार सिंह का कहना है कि आलोक सिंह मुंह के कैंसर से पीड़ित हैं और उनकी जुबान काटी गई है तो वह क्या ही बोल पाएंगे. इस मामले पर पंकज दीक्षित का बोलना है कि, 'दलालों का विरोध करने पर स्टेनो ने मुझसे बदतमीजी की. मैंने मारा है और अगर ये लोग नहीं सुधरे तो फिर मारूंगा और टांग चीरकर फेंक दूंगा. यह मेरी जिम्मेदारी है.'
अक्षय कुमार की हूबहू कॉपी है बेटे आरव