ज्योतिष शास्त्र में प्रातः आंख खुलते ही कुछ चीजों का नजर आना बेहद अशुभ समझा जाता है. ये मनुष्य की बर्बादी का संकेत होती हैं. यदि रोज प्रातः जागने के पश्चात् आपको भी ये चीजें सबसे पहले नजर आती हैं, तो इसके पीछे के संकेत को समझना आवश्यक है. यदि नींद खुलते ही आपकी नजर किसी बंद घड़ी पर पड़ती है तो समझ लीजिए आपके जीवन में कोई बड़ी परेशानी दस्तक देने वाली है.
बंद घड़ी:-
प्रातः आंख खुलते ही आइना नजर आना भी अशुभ होता है. प्रातः आइना दिखना बने बनाए काम बिगड़ने का संकेत देता है.
आइना:-
प्रातः नींद से जागते ही अपनी परछाई का नजर आना भी अशुभ होता है. इसे अंधकार, मृत्यु, शोक, अस्वीकृति और घृणा का प्रतीक समझा जाता है.
परछाई:-
प्रातः भगवान की टूटी-फूटी या खंडित मूर्ति नजर आना भी कष्ट बढ़ने का संकेत देती है. ऐसी प्रतिमाएं कभी मंदिर में न रखें.
खंडित मूर्तियां:-
प्रातः नींद खुलते ही जूठे एवं गंदे बर्तन भी नहीं दिखने चाहिए. यह रिश्तों में उलझन और तनाव बढ़ने का संकेत देते हैं.
जूठे बर्तन:-
प्रातः नींद से जागते ही किसी हिंसक पशु का देखना भी बड़ा अशुभ होता है. यह निजी एवं पेशेवर जीवन में विवाद पनपने का संकेत होते हैं.
जानिए इस साल कब रखा जाएगा वट सावित्री व्रत?
5 मई को है साल का पहला चंद्र ग्रहण, कर्ज से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय