भिलाई : शहर के पास बालोद के खरखरा डैम में पिकनिक मनाने गए दुर्ग-भिलाई के पांच युवक नाव में चढ़ने की जिद कर रहे थे। वहां मौजूद मछुआरे ने उन्हें नाव में बिठा लिया। बालोद एएसपी दौलतराम पोर्ते न बताया कि युवक नाव में बैठकर सेल्फी ले रहे थे। तभी नाव पलट गई। इसमें तीन युवक तैरकर बाहर निकल आए लेकिन दो युवक दुर्ग शनिचरी बाजार के देवकुमार सोनकर और कसही निवास रिंकू साहू का पता नहीं चला है।
चार चरणों में होंगे मध्य प्रदेश में मतदान, ऐसा है पूरा कार्यक्रम
ऐसे डूब गए दोनों युवक
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात तक डैम में उनकी खोजबीन जारी रही। गहराई में जाकर मोबाइल से सेल्फी लेकर फोटो खींचा रहे थे, तभी नाव पलट गई। बाकी तीन युवक तैरकर किनारे में आ गए। लेकिन ये दोनों युवक बाहर नहीं निकल पाए। जान बचाने मशक्कत करते रहे। गांव में जहां पर नाव पलटी वहां काफी ज्यादा गहरा है। रात 9 बजे पुलिस तो मौके पर पहुंच गई लेकिन गहराई पर जा नहीं पाई।
दिल्ली में गिरा निर्माणाधीन मकान का लेंटर, मलबे में दबे चार मजदुर
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक लाश पानी के ऊपर तैरती हुई नजर आ रही है। नाव पलटने की ऐसी ही घटना तांदुला डेम में सितंबर 2016 के दूसरे सप्ताह में हुई थी। तब सभी बरसते पानी में मस्ती कर रहे थे। हवा ने नाव को आधा बीच में ही डूबो दिया। दो की मौत हुई थी।
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, जैश के तीन आतंकी हुए ढेर
पहली बार वोट डालने वालों से पीएम मोदी ने की एक ऐसी अपील
1 लाख रु छूट के साथ खरीदें Honda की कारें, जानिए विस्तार से...