गायों को बचाने के लिए 'सेल्फी विद काऊ' प्रतियोगिता

गायों को बचाने के लिए 'सेल्फी विद काऊ' प्रतियोगिता
Share:

कोलकाता. सेल्फी के दीवानों के लिए एक खुसखबरी है. एक एनजीओ ने सेल्फी के क्रेज़ी लोगों के लिए 'सेल्फी विद काऊ' प्रतियोगिता शुरू की है. इस प्रतियोगिता का मकसद लोगों में गाय के महत्व के प्रति जागरुकता पैदा करना है. इस मुहिम को ‘काउफाई’ का उपनाम नाम भी दिया गया है. मुहिम को शुरू करने वाले एनजीओ ‘गौ सेवा परिवार’ ने बताया कि उन्हें इस मुहिम पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. 

एनजीओ से जुड़े अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया, गायों की सुरक्षा को किसी धर्म या फिर राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. यह सामाजिक और वैज्ञानिक इस्तेमाल के लिए होना चाहिए. गाय का कोई भी उत्पाद हो, दूध, मूत्र या गोबर सबका वैज्ञानिक इस्तेमाल होता है.' उन्होंने बताया कि इससे लोगों में गायों को लेकर जागरुकता पैदा होगी. एनजीओ पहले भी गायों से जुड़े मुद्दों पर अभियान चला चुका है.

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से गौ सेवा परिवार नाम के ऐप को डाउनलोड करना होगा. 'सेल्फी विद गौमाता' कॉन्टेस्ट 16 अक्टूबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगा. इस कॉन्टेस्ट का परिणाम 21 जनवरी, 2018 को जारी किया जाएगा, जिसमें तीनों श्रेणियों को शामिल किया जाएगा. 

बता दे कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिता-बेटी स्नेह के लिए ‘सेल्फी विद डॉटर’ मुहिम शुरू की थी. तब सैकड़ों लोगों ने अपने अपनी बेटियों के साथ सेल्फी शेयर की थी.

 

खुशखबरी : रेलवे का कर्मचारियों को तोहफा

प्रभु की एच1बी और एल1 वीजा मुद्दे पर अमेरिका से बात

बस और ट्रैक्‍टर की भिडंत में सवारों की दर्दनाक मौत

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -