जन्माष्टमी के पावन पर्व पर अपनों को भेजें ये संदेश

जन्माष्टमी के पावन पर्व पर अपनों को भेजें ये संदेश
Share:

1.कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं 

 

2.राधा की चाहत है कृष्णा, 

उसके दिल की विरासत है कृष्णा, 

चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा, 

दुनिया तो फिर भी कहती है,

राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।

 

3.माखन चोर नन्द किशोर,

बांधी जिसने प्रीत की डोर. 

हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी, 

आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.

 

4. गोकुल में जो करे निवास, 

गोपियों संग जो रचाये रास, 

देवकी-यशोदा जिनकी मैया, 

ऐसे हमारे किसन कन्हैया।

 

5.माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,

मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,

राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार,

मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।

 

6. पलके झुका के नमन करे, मस्तक झुका के वंदना करे !

ऐसी नज़र दे मेरे कान्हा, जो बंद होते ही आपके दीदार करे 

कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये

 

7. राधा की भक्ति , मुरली की मिठास , 

माखन का स्वाद और गोपियों का रास , 

आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।

 

8. माखन -चोर नन्द -किशोर , बाँधी जिसने प्रीत की डोर , 

हरे कृष्णा हरे मुरारी , पूजती जिन्हें दुनिया सारी , 

आओ उनके गुण गायें , सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ

 

9. नन्द का दुलारा, देवकी का प्यारा, यशोदा की आँख का तारा

जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला, हम सबको है तेरा सहारा 

 

10. पीला कपड़ा किया है धारण मोर मुकुट भी पहना हैं

नृत्य करे संग गोपियों के मुरली इनका गहना है।

 

यदि आपको भी है बारिश पसंद, तो अपने प्रियजनों को भेजे ये शायरियां

रवींद्रनाथ टैगोर,'उपदेश देना सरल है, पर उपाय बताना कठिन'...

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -