हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भी सुबह बाजार में तेज़ी देखी गई . सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों में शुरुआती तेज़ी नज़र आई , हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल बने रहने से उतार-चढ़ाव लगा रहता है. वैश्विक उतार -चढ़ाव के कारण बाजार का माहौल स्थिर नहीं रह पा रहा है.
उल्लेखनीय है कि सकारात्मक वैश्विक संकेतों से हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की तेज शुरुआत हुई. शुक्रवार को रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे बढ़कर 64.56 के स्तर पर खुला.अमेरिकी बाजारों में तेजी से शुक्रवार को एशियाई बाजारों में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
बता दें कि आज शुक्रवार को सुबह 10:19 बजे सेंसेक्स 242अंकों की तेज़ी के साथ 33191 पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ़्टी भी 75 अंकों की तेज़ी के साथ 10242 पर कारोबार कर रहा है . इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेज़ी देखी गई. बीएसई 242 अंकों की तेज़ी के साथ 33191पर कारोबार कर रहा है . वहीं एनएसई भी75 अंकों की तेज़ी के साथ 10242 पर कारोबार कर रहा है.
यह भी देखें
अब हिमाचल को भी मिलेगा जीएसटी छूट का लाभ
नए आइडियाज के लिए इन बातों पर गौर जरूरी...