शेयर बाजार में आया बदलाव, Sensex में आया इतने अंको का उछाल

शेयर बाजार में आया बदलाव, Sensex में आया इतने अंको का उछाल
Share:

महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर की अर्थव्‍यवस्‍था प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही विश्‍व भर के शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला जारी है। वहीं, शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार खुलने के साथ ही धराशायी हो गए है । वहीं निफ्टी खुलने के साथ ही 10 फीसदी टूट गया और 45 मिनट के लिए कारोबार रोक दिया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट निफ्टी में दर्ज की गई और इस कारण इसमें लोअर सर्किट लग गया। निफ्टी 966.10 अंक यानी 10.07 फीसद टूटकर 8,624.05 के स्‍तर पर आ गया।

सेंसेक्‍स में भी जबरदस्‍त गिरावट देखी गई। 10.11 बजे यह 10.90% फीसद यानी 3,571.94 अंक टूटकर 29206.20 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्‍स में शामिल सभी शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। लोअर सर्किट हटने के बाद सेंसेक्‍स और निफ्टी में अब जबरदस्‍त बढ़त देखी जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की 1.38 बजे सेंसेक्‍स 5.86 फीसद या 1920.08 अंकों की बढ़त के साथ 34,698.22 पर कारोबार कर रहा था।

 निफ्टी भी 5.72 फीसद यानी 548.70 अंकों के उछाल के साथ 10,138.85 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं 12.42 बजे सेंसेक्‍स 3.05 फीसद यानी 1000.96 अंकों की बढ़त के साथ 33,779.10 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी भी 2.87 फीसद या 275.60 अंक बढ़कर 9,865.75 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। 10.50 बजे Nifty 0.66 फीसद यानी 63.35 अंकों की बढ़त के साथ 9,653.50 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, BSE का Sensex भी 0.70 फीसद या 227.83 अंकों के उछाल के साथ 33,005.97 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा कारोबार के दौरान इसने 29,388.97 का निम्‍नतम स्‍तर छुआ था। 

बाजार में मचे घमासान के बीच SEBI ने दिया बड़ा बयान, कहा- किसी भी स्थिति के लिए तैयार

10 महीने के निचले स्तर पर पहुंचे पेट्रोल के दाम, डीजल के भाव में भी बड़ी गिरावट

भारतीय बाज़ार में 45 मिनिट के लिए रोकी गई ट्रेडिंग, 12 वर्षों में पहली दफा हुआ ऐसा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -