नई दिल्ली : गुरुवार के दिन आज घरेलु बाज़ार में सुस्ती का माहौल है. एशियाई बाज़ारों में आयी कमज़ोरी का असर घरेलु बाज़ार पर भी दिखाई दिया. आज शुरुआती कारोबार में निफ़्टी और सेंसेक्स की चाल सुस्त नज़र आयी. सेंसेक्स 17 अंक गिरकर 33025.17 पर खुला वहीं निफ़्टी 4 अंक गिरकर 10292 पर खुला.
इनके अलावा बैंकिंग, FMCG, रियल्टी और IT के शेयरों में गिरावट का दौर शुरु हो गया है. तीन दिन के जबरदस्त कारोबार के बाद आज बाजार फिर से धीमा पड़ गया है. फिलहाल सुबह के बाद से अभी सेंसेक्स में 30 अंको का उछाल आया है और अभी वह 33,072 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. लेकिन निफ़्टी में अभी भी 3 अंको की गिरावट है और वह 10,293 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
मिडकैप और स्माल कैप शेयरों की अगर बात की जाए तो उनमे भी सुस्ती देखने को मिली है. BSE के मिडकैप और स्मालकैप इंडेक्स में कोई फ़र्क़ नहीं आया है और वह एक दम सपाट हैं, जबकि निफ़्टी के मिडकैप इंडेक्स में 0.3% का उछाल आया है. निफ़्टी के स्मॉलकैप की अगर बात की जाए तो उसमे भी 0.2% का उछाल देखने को मिला है.
सेंसेक्स ने लगाई छलांग 435 अंकों पर हुआ बंद