मुंबई: बीते कारोबारी दिन कमज़ोरी के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर बहार आ गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंकों से अधिक बढ़त के साथ 38000 के पार कारोबार कर गया. लगभग 6 महीने बाद ऐसा अवसर आया है जब सेंसेक्स 38 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं निफ्टी भी बढ़त के साथ 11400 के पास पहुंच गया. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और आटो शेयरों में मजबूती दिखाई दे रही है.
निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद, अब इस दिन होगी जीएसटी परिषद की बैठक
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को शुरुआत में 150 से अधिक अंकों की बढ़त पर रहा. हालांकि अंत में 2.72 अंक या 0.01 फीसद की मामूली मजबूती के साथ 37,754.89 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 1.55 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त लेकर 11,343.25 अंक पर बंद हुआ था. दिन भर के कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक, यस बैंक, कोटक बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में 2.84 प्रतिशत तक की मजबूती देखी गई. वहीं दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, इन्फोसिस और एचसीएल टेक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में कमज़ोरी देखी गई थी.
इस कारण आने वाले दिनों में महंगे हो सकते हैं टायर ट्यूब
लोक सभा चुनावों से पहले विदेशी निवेशकों की तरफ से भारी निवेश के चलते रुपये में निरन्तर तेजी है. शुक्रवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूती के साथ 69.33 के स्तर पर खुला है. इससे पहले गुरुवार को यह डॉलर के मुकाबले 20 पैसे की मजबूती के साथ 69.34 रुपये प्रति डॉलर पहुंच गया. यह बंद स्तर 10 अगस्त 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है. उस दिन बंद के वक़्त विनिमय दर 68.83 रुपये प्रति डॉलर थी.
खबरें और भी:-
16 पैसे की बढ़त के साथ 69.54 के स्तर पर बंद हुआ रुपया
बाजार की शुरुआती के साथ ही सेंसक्स में नजर आई 124.75 अंकों की मजबूती
डॉलर के मुकाबले रुपये में नजर आई 3 पैसे की मजबूती, इस स्तर पर खुला