मुंबई: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. प्रारंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 150 अंक से अधिक उछला और निफ्टी फिफ्टी 11,950 के उपर बना हुआ था. सेंसेक्स सुबह 10.58 बजे बीते सत्र से 154.76 अंकों यानी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,567.33 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी फिफ्टी में 45.25 अंकों की मजबूती देखी गई.
घरेलू शेयर बाजार में बढ़त के रुझान के बीच बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 148.77 अंकों की मजबूती के साथ 40,561.34 पर खुलने के बाद 40,565.63 तक गया. हालांकि शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निम्न स्तर 40,496.82 दर्ज किया गया.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी फिफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 34.15 अंकों की मजबूती के साथ 11,944.30 पर खुला और 11,955.80 तक गया, हालांकि इस दौरान निफ्टी फिफ्टी का निचला स्तर 11,934 दर्ज किया गया. बहत हासिल करने वाले शेयरों में यस बैंक के शेयर में 2.5 फीसद, टाटा मोटर्स में 1.4 फीसद, हीरो मोटोकॉर्प और इंडसइंड बैंक 1-1 फीसद की बढ़त देखी गई। सन फार्मा, वेदांता, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो और एसबीआई के शेयर 0.5% से 0.7% तक बढ़े।
गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही एयर इंडिया, केंद्र सरकार से मांगी 2400 करोड़ की गारंटी
पेट्रोल के दामों में दो दिन बाद आई गिरावट, डीजल के दाम स्थिर
Income Tax में मिल सकती है राहत, टैक्स रेट में होंगे बदलाव