नई दिल्ली: सोमवार को भारी गिरावट के साथ बंद होने वाले बाजार ने मंगलवार के शुरुआती कारोबार में हल्की रिकवरी दिखाई दी है, मंगलवार सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स 26 अंकों की मजबूती के साथ 34,838 पर और निफ्टी 13 अंक चढ़कर 10,495 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में से 33 हरे निशान पर और 17 लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.
सावधान! दिल्ली में बिक रहा है नकली संक्रमित खून, गंवानी पड़ सकती है जान
इसके अलावा मिडकैप शेयर 0.03 फीसद और स्मॉलकैप शेयर 0.27 में फीसद की तेजी नज़र आ रही है. इससे पहले दिन के 9 बजकर 17 मिनट पर सेंसेक्स 74 अंकों की कमजोरी के साथ 34,738 पर और निफ्टी 10,482 पर पहुँच गया था. 9 बजकर 22 मिनट पर सेंसेक्स सुधरकर 65 अंकों की कमजोरी के साथ 34,747 पर और निफ्टी 10,482 पर आ गया.
भारतीय रेलवे 14 नवंबर से शुरू करेगा रामायण एक्सप्रेस
आज सेक्टोरियल इंडेक्स में भी मिला जुला असर दिखाई दे रहा है, निफ्टी ऑटो 0.31 फीसद , निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.21 फीसद , निफ्टी एफएमसीजी 0.06 फीसद की गिरावट पर हैं, वहीं निफ्टी आईटी 0.20 फीसद, निफ्टी मेटल 0.07 फीसद, निफ्टी फार्मा 0.16 फीसद और निफ्टी रियलिटी भी 0.16 फीसद की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे है.भारतीय बाज़ारों के साथ आज वैश्विक बाजार में भी सुस्ती का माहौल है.
मार्केट अपडेट:-
अब निकाल सकेंगे एसबीआई एटीएम से एक बार में 20 हज़ार से ज्यादा नगद, अपनाएं ये तरीका
भारतीय स्टेट बैंक: 1 दिसंबर से बैंक ग्राहकों को नहीं देगा यह सर्विस
अगर बंद करना चाहते हैं अपने एफडी अकाउंट को, तो अपनाए ये तरीका