मुंबई: देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को जोरदार गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 587.44 अंक टूटकर 36,472.93 पर और निफ्टी 182.30 अंक लुढ़ककर 10,736.40 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 27.21 अंकों की मजबूती के साथ 37,087.58 पर खुला और 587.44 अंकों या 1.59 प्रतिशत की कमज़ोरी के साथ 36,472.93 पर बंद हुआ.
दिन भर में सेंसेक्स ने 37,087.58 के ऊपरी स्तर और 36,391.35 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट ही हावी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 178.88 अंकों की कमज़ोरी के साथ 13,080.60 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 270.89 अंक टूटकर 12,119.43 पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.4 अंक कमज़ोरी के साथ 10,905.30 पर खुला और 182.30 अंकों या 1.67 प्रतिशत टूटकर 10,736.40 पर बंद हुआ.
दिन भर के दौरान निफ्टी फिफ्टी ने 10,908.25 के ऊपरी और 10,718.30 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के 19 में से एक सेक्टर - सूचना प्रौद्योगिकी (0.30 प्रतिशत) में तेजी रही. बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में मुख्य शेयर रहे - रियल्टी (6.01 प्रतिशत), धातु (3.49 प्रतिशत), वित्त (2.69 प्रतिशत), तेल और गैस (2.63 प्रतिशत) और बैंकिंग (2.52 प्रतिशत).
यमुना में आई बाढ़ से दिल्ली के किसानों को हुआ इतना नुकसान
इस सेक्टर में होगा पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक का इनवेस्टमेंट
डायरेक्ट टैक्स कोड में हो सकता है बड़ा रिफॉर्म, कमेटी ने वित्त मंत्री को सौंपी रिपोर्ट