Sensex में आयी भारी गिरावट, निफ्टी 7,610 पर हुआ बंद

Sensex में आयी भारी गिरावट, निफ्टी 7,610 पर हुआ बंद
Share:

सोमवार को सेंसेक्‍स 13.15 फीसद या 3934.72 अंकों की गिरावट के साथ 25,981.24 के स्‍तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही यह एक कारोबारी सत्र के दौरान आई सबसे बड़ी गिरावट है। वहीं दूसरी तरफ, निफ्टी भी 12.98 फीसद यानी 1,135 अंकों की गिरावट के साथ 7,610.25 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्‍स में मौजूद जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई उनमें एक्सिस बैंक 28.01 फीसद, बजाज फाइनेंस, 23.57 फीसद, इंडसइंड बैंक 23.50 फीसद और आईसीआईसीआई बैंक 17.88 फीसद मौजूद हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना वायरस के कारण विभिन्‍न शहरों में हुआ लॉकडाउन भी इसकी एक बड़ी वजह है। 

सेंसेक्‍स में शामिल शेयरों का हाल 
3.20 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्‍स 13.40 फीसद या 4009.2 अंकों की गिरावट के साथ 25,906.69 के स्‍तर पर कारोबार करता देखा गया। इसके साथ ही निफ्टी में भी आज जबरदस्‍त गिरावट देखने को मिली। यह 13.22 फीसद या 1,155.80 अंक टूट कर 7,589.65 पर कारोबार कर रहा था। वहीं सेंसेक्‍स में मौजूद एक्सिस बैंक में 29.36 फीसद, बजाज फाइनेंस में 24.36 फीसद, इंडसइंड बैंक में 23.83 फीसद और आईसीआईसीआई बैंक में 18.44 फीसद की गिरावट देखी गई। 

 Nifty में शामिल इन शेयरों में आई सबसे अधिक गिरावट
भारतीय शेयर बाजार में मंदडि़ए हावी रहे। उद्योग धंधे और अर्थव्‍यवस्‍था पर कोरोना वायरस के प्रतिकूल प्रभाव के मद्देनजर सोमवार को स्‍टॉक मार्केट में लगातार गिरावट का दौर जारी था। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्‍स के 10 फीसद टूटने पर शेयर बाजार में लोअर सर्किट लगा था।इसके साथ ही  यह गिरावट थमती नजर नहीं आ रही है। 12.25 बजे सेंसेक्‍स 12.04 फीसद यानी 3601.09 अंकों की गिरावट के साथ 26,314.87 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 11.89 फीसद या 1,039.95 अंक टूटकर 7,705.50 पर कारोबार करता नजर आया।  इसके साथ ही Lower Circuit की अवधि बीतने के बाद भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर कारोबार शुरू हुआ। 11.30 बजे बीएसई का सेंसेक्‍स 11.52 फीसद यानी 3,447.20 अंक टूटकर 26,468.76 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई का निफ्टी 11.17 फीसद यानी 977.25 अंक टूटकर 7,768.20 के स्‍तर पर कारोबार करता नजर आया। इसके साथ ही 11.02 बजे सेंसेक्‍स 3100 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। बैंक निफ्टी में 14 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। 11.07 बजे एक्सिस बैंक में 19 फीसद, इंडसइंड में 17.68 फीसद, आईसीआईसीआई बैंक में 14.61 फीसद और बजाज फाइनेंस में 14.42 फीसद की गिरावट देखी गई। निफ्टी भी 10.21 फीसद यानी 893.10 अंक टूटकर 7,852.35 पर कारोबार कर रहा था। 

मात्र एक दिन में RBI ने तैयार किया वॉर रूम

Mutual Fund में निवेश की हुई शानदार शुरुआत

S&P ने भारत की GDP Growth में आयी कमी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -