नई दिल्ली : इस हफ़्ते शुरुआत से ही बाज़ार में तेजी बनी हुई है. जिसका दौर अब तक जारी है. शुक्रवार को भी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड उछाल के साथ बंद हुआ. शुक्रवार को बीएसई 352.21 अंकों की बढ़त के साथ 37,336.85 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 111.05 अंकों की मजबूती के साथ 11,278.35 पर बंद हुआ.
मुंबई शेयर बाजार तेजी के साथ बंद
कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने रिकॉर्ड नए हाई 37365.18 के स्तर पर पहुंचा. वहीं निफ्टी 11,280.90 के नए रिकॉर्ड हाई स्तर बनाने में कामयाब रहा. सेंसेक्स की तेजी में ITC का 129.74 अंकों का योगदान रहा. सेंसेक्स सुबह 269.22 अंकों की मजबूती के साथ 37,253.86 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 65.45 अंकों की बढ़त के साथ 11,232.75 पर खुला
प्यार के मामले में बहुत कमजोर होते हैं यह 3 नाम वाले लोग
23 जुलाई को सेंसेक्स ने अपनी शुरुआत 36,718.6 के स्तर से हुई और पिछले पांच दिनों के दौरान बाजार ने रोजाना नए रिकॉर्ड बनाते हुए शुक्रवार को 37,327 का स्तर छू लिया, जो अब तक की ऐतिहासिक ऊंचाई है. मौजूदा हफ्ता बाजार एवं निवेशकों के लिए शानदार रहा. एसबीआई, भारती एयरटेल, इंफोसिस, एचडीएफसी आईटीसी, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, और एचडीएफसी बैंक 0.17 से 6.22 फीसदी तक बढ़त दर्ज हुई है.
ख़बरें और भी...
सेंसेक्स पहली बार 37000 के पार, जारी है तेज़ी