मुंबई: कोरोना महामारी के काल के बीच भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर मुनाफावसूली का दौर वापस आ गया है. यही कारण है कि हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बिकवाली देखने को मिली है. प्रारंभिक कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक लुढ़क कर 34,600 अंक के नीचे कारोबार कर रहा था. वहीं, अगर निफ्टी की बात करें तो ये टूटकर 10,300 अंक के नीचे आ गया.
इससे पहले, बुधवार को बाजार की चार दिन की बढ़त पर ब्रेक लग गया. सेंसेक्स 561 अंकों की कमज़ोरी के साथ 35000 के मनावैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ और निफ्टी में भी लगभग 166 अंक टूटा. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 249.31 अंकों की मजबूती के साथ 35,679.74 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 35,706.55 तक उछला, जबकि निचला स्तर 34,794.93 रहा.
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 58.25 अंकों की बढ़त के साथ 10529.25 पर खुला और पूरे दिन के कारोबार के दौरान 10553.15 तक उछला, जबकि निफ्टी का निचला स्तर 10281.95 रहा. आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से भारत सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तमाम सियासी उठापटक चल रही है. इसके अलावा कोरोना को लेकर भी अब तक कोई स्थायी समाधान या भरोसा नहीं दिख रहा है.
अब इन बैंकों को RBI की निगरानी में करना होगा काम