लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभाजन की मांग करने वालों को अब मुख्यमंत्री योगी के मंत्री का साथ मिल गया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश से पूर्वांचल को अलग करने की मांग को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि बिना विभाजन के पूर्वांचल का विकास नहीं हो सकता।
यूपी: चर्च जाने पर पंचायत ने 12 परिवारों का किया बहिष्कार
वाराणसी में पत्रकारों से राजभर ने कहा कि पूर्वांचल में कई समस्याएं हैं। यहां पर फैली निरक्षरता, गरीबी और बेरोजगारी का तब तक समाधान नहीं हो सकता, जब तक की पूर्वांचल को उत्तर प्रदेश से अलग कर स्वतंत्र राज्य नहीं बनाया जाता। जानकारी के लिए बता दें कि राजभर अक्सर विवादित बयान देते रहते हैं। उन्होंने कई बार योगी सरकार के कामकाज पर भी सवालिया निशान लगाए हैं। हालांकि इस बार उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ की।
Uttar Pradesh Minister Om Prakash Rajbhar has backed the proposal of a separate Purvanchal state, saying that illiteracy, poverty and unemployment could only be eliminated if the division takes place.
— ANI Digital (@ani_digital) August 4, 2018
Read @ANI Story| https://t.co/tVt3i6ZX5f pic.twitter.com/avVtO6Qkcg
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद अपराध कम हुए हैं। उन्होंने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए 84 करोड़ रुपये दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश को बिहार की तरह शराब मुक्त राज्य बनाने की मुहिम के बारे में भी बताया। राजभर ने कहा कि बलिया, वाराणसी और आजमगढ़ में शराब बंदी को लेकर अभियान चलाया जाएगा।
There were campaigns in Ballia,Varanasi&Azamgarh & liquor was banned in Mathura. We want complete liquor ban in UP, just like Bihar&Gujarat. A report by Survey of India states that almost 60% people are illiterate, liquor is one of the reasons behind it: UP Min OP Rajbhar (03.08) pic.twitter.com/914KE37cOa
— ANI UP (@ANINewsUP) August 3, 2018
उन्होंने बताया कि मथुरा में शराब मिलना बंद हो गई है और आगे भी इसी तरह के अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी बिहार और गुजरात की तरह शराब को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाएगा।
खबरें और भी
योगीराज में महात्मा गांधी भी रंगे भगवा रंग में
पोस्टर के बाद बंद हुई यूपी CM आदित्यनाथ की बायोपिक
"अगर श्री राम भी धरती पर आ जायें तो भी रेप होने से रोक नहीं सकते"- बीजेपी विधायक