सर्जियो ने पहले ही आई लीग मैच में रच दिया इतिहास, विरोधी टीम को दी इतने गोल से मात

सर्जियो ने पहले ही आई लीग मैच में रच दिया इतिहास, विरोधी टीम को दी इतने गोल से मात
Share:

i league में अपना पहला मुकाबला खेल रहे स्पेन के स्ट्राइकर सर्जियो मेंडीगुचिया की हैट्रिक के दम पर नेरोका एफसी ने श्रीनिदी डेक्कन को 3-2 से मात दे दी है। लीग में पदार्पण कर रहे श्रीनिदी डेक्कन की ओर से गिरिक खोसला (41वें मिनट) और डेविड कास्तेनादा मुनोज (59वें मिनट) ने गोल दाग चुके है लेकिन मणिपुर की टीम सर्जियो (15वें,22वें, 49वें मिनट) की हैट्रिक से तीन अंक हासिल करने में कामयाब हो चुकी है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार नेरोका ने अपने नए खिलाड़ी सर्जियो की बदौलत 15वें मिनट में बढ़त बना चुके है। जहां उन्होंने स्पेन के अपने साथ खिलाड़ी जुआन मेरा की फ्री किक पर यह गोल  कर दिया है। सर्जियो और मेरा की जोड़ी ने 22वें मिनट में एक और गोल दाग दिया है। मेरा ने फ्रीकिक पर आई गेंद को अपने कब्जे में लिया और सर्जियो को पास दिया जिन्होंने गोल करने में कोई गलती नहीं करने वाले है। खोसला ने 41वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 1-2 किया।

मध्यांतर  के उपरांत 49वें मिनट में सर्जियो ने एक और गोल करके पदार्पण मुकाबले में हैट्रिक बना ली है। कास्तेनादा ने 59वें मिनट में हैडर से गोल दागकर नेरोका की बढ़त को कम किया लेकिन श्रीनिदी डेक्कन को हार से नहीं बचा सके।

वर्ल्ड एथलेटिक्स वुमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड को लेकर बोली अंजू बॉबी- "यह पुरस्कार मिलना सम्मान..."

Mission Commonwealth Games: पहलवान बजरंग से लेकर इन खिलाड़ियों को रूस भेजने की तैयारी

कोरोना की चपेट में आए टेनिस खिलाड़ी डेनिस, इस तरह दी जानकारी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -