नई दिल्ली: सीरियल किलर उदयन दास को छत्तीसगढ़ पुलिस पश्चिम बंगाल के बाकुड़ा से रायपुर ले आई है. वही पुलिस ने इस बात खुलासा किया है कि उदयन ने दिल्ली के एक डॉक्टर की मदद से अपनी मां इंद्राणी दास के जिंदा होने का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया था.
पुलिस की माने तो सीरियल किलर उदयन दास ने मां-बाप की हत्या उनकी पेंशन पाने के लिए की थी, ताकि वह उस रकम से ऐशो-आराम की जिंदगी गुजर-बसर कर सके. पुलिस ने खुलासा किया कि उदयन ने अपने माता-पिता की पेंशन निकालने के लिए बड़ा फर्जीवाड़ा किया था.
वही पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों प्रमाण पत्रों में इंद्राणी दास के नाम से किए गए हस्ताक्षर उनके मूल हस्ताक्षर से आपस में मेल नहीं खा रहे थे. जिससे अब यह भी अनुमान लगाया जा रहा है, कि उदयन ने खुद ही अपनी मां के फर्जी हस्ताक्षर कर दोनों प्रमाण पत्र बनवाए होंगे
फिलहाल पुलिस अब घटना कि सम्पूर्ण जानकारी के जुटाने के लिए डॉक्टर कि तलाश कर रही है जिससे पूरी गुत्थी को सुलझाया जा सके
अपनी गलती छुपाने के लिए जीजा ने की साली हत्या
प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
लकड़ी की आत्महत्या के आरोप में केंद्रीय मंत्री घिरे