चारायदेव : एक ओर जहां पूरा देश 68 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, वहीं असम में दो धमाके होने की खबर है. इस घटना के लिए उल्फा उग्रवादियों पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार ऊपरी असम के चारायदेव में लेंगिबोर रोड पर और पानिजन में एक पेट्रोल पंप पर विस्फोट हुआ है. हालांकि इनमें फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. खुफिया एजेंसियों ने पहले ही गणतंत्र दिवस के दिन आतंकी हमलों की आशंका जताई थी.
हालाँकि गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमलों के मद्देनजर पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त है. इसके बावजूद असम में उग्रवादी यह विस्फोट करने में सफल रहे. माना जा रहा है कि इस विस्फोट में उल्फा उग्रवादियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.
गौरतलब है कि असम में उल्फा उग्रवादियों की हिंसक गतिविधियां लम्बे अर्से से जारी है. वैचारिक मतभेद के चलते उल्फा यानी यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ असम के कार्यकर्त्ता अपनी आजादी की मांग को लेकर हिंसा के मार्ग पर चल रहे हैं.