हाल ही में अपराध का एक मामला आगरा से सामने आया है. इस मामले में आगरा के थाना सैंया क्षेत्र में मोबाइल तोड़ने पर नौकर ने सात वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी और इसके बाद शव को बाजरे के खेत में छिपा दिया. वहीं 12 दिन बाद हत्या का खुलासा हुआ, जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की. इस मामले में आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद किया जा चुका है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में पुलिस ने बताया कि, ''इकलौते बेटे की हत्या से मां की हालत बिगड़ गई. उन्हें शमशाबाद के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.''
वहीं इस मामले में आगे बताया गया कि, ''ग्राम रजपुरा निवासी लोकेंद्र का सात वर्षीय पुत्र धनराज एक सितंबर को गायब हो गया था. उसे घर में काम करने वाला नौकर अनिल पुत्र अचल सिंह निवासी गांव बृथला मेला देखने के बहाने ले गया था. इसके बाद दोनों नहीं लौटे. गांधीनगर चौराहा से गिरफ्तार दोनों की खोजबीन में पुलिस की तीन टीमें और एसओजी टीम खोजबीन में जुटी थी.'' वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा कि, ''एक सप्ताह पूर्व अनिल की लोकेशन फतेहाबाद मे मिली थी. तभी से पुलिस फतेहाबाद के आसपास आरोपी की तलाश जुटी थी.''
बीते गुरुवार रात पुलिस को आरोपी अनिल की लोकेशन शमशाबाद में मिली और इस पर सैंया पुलिस ने आरोपी को गांधीनगर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी अनिल ने मासूम धनराज की हत्या करने की बात कबूल की. इस मामले में ग्राम रजपुरा निवासी लोकेंद्र पुत्र अतर सिंह शिक्षामित्र हैं. धनराज इकलौता बेटा था और उसकी दो बहनें आरती (11) और डिंपल (9) हैं. वहीं जैसे ही धनराज का शव मिलने की सूचना मिली मां शारदा देवी की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया है.
ट्रेन से कटकर होमगार्ड जवान समेत तीन लोगों की मौत
स्कूल में पहली कक्षा के बच्चे को भूलकर लगा दिया ताला, प्रिंसिपल निलंबित
अवैध होर्डिंग गिरते ही स्कूटी लेकर गिर गई युवती, आ रहे टैंकर ने दे दी मौत