बीजापुर में सात नक्सली हुए ढेर

बीजापुर में सात नक्सली हुए ढेर
Share:

रायपुर : इन दिनों नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों के हौंसले बुलंद हैं. गढ़चिरौली के बाद अब छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के आईपेंटा गांव के जंगल में सुरक्षा बलों द्वारा सात नक्सलियों को मार गिराने का मामला सामने आया है.

 मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले में नक्सली ​गति​विधि की सूचना मिलने पर पड़ोसी राज्य तेलंगाना के ग्रेहाउंड और बीजापुर जिले के पुलिस दल को गश्त पर भेजा गया .आईपेंटा गांव के जंगल में नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी खत्म होने पर पुलिस दल ने इलाके  से सात नक्सलियों का शव के साथ हथियार भी बरामद किए गए .

गौरतलब है कि इसके पूर्व गत 22 अप्रैल को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से लगे भामरागढ़ तहसील में कसनापुर-बोरिया जंगल क्षेत्र में इंद्रावती नदी तट पर विशेष अभियान दल (सी-60) के कमांडो और सीआरपीएफ की 9वीं बटालियन के जवानों ने मिलकर मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को मार गिराया था. 11 नक्सलियों का शव इंद्रावती नदी में बहते हुए मिले थे. मारे गए नक्सलियों में दो डिविजनल कमांडर-साईनाथ और श्रीनू भी शामिल थे. इन दोनों पर राज्य सरकार ने 16-16 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था .

यह भी देखें

गढ़चिरौली: पुलिस के बड़े ऑपरेशन में 14 नक्सली ढेर

गढ़चिरोली एनकाउंटर: अब लैंडमाइंस से उड़ाया जा रहा नक्सलियों को

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -