हमारे देश में तो धर्म को लेकर हर रोज किसी ना किसी के झगडे होते ही रहते है. लेकिन आज हम आपको पाकिस्तान के एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे है जहां हिन्दू के साथ-साथ हर मुस्लिम भी सिर झुकाकर जाता है. जी हाँ... और ऐसा कोई एक नहीं बल्कि पुरे सात मंदिर है.
हिंगराज मंदिर-
पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान से 120 किमी की दूरी पर ये मंदिर बना हुआ है. ये मंदिर हिंगुल नदी के तट पर बना है जो 51 शक्तिपीठो में से एक भी है. इस मंदिर में सदियों से पाकिस्तानी हिन्दुओ के साथ-साथ मुस्लिम लोग भी पूजा करने आते है.
पंचमुखी हनुमान मंदिर-
ऐसा कहा जाता है कि ये 1500 साल पुराण मंदिर है. यहाँ 17 लाख साल पुरानी हनुमान जी की मूर्ति है. साल 1082 में इस मंदिर को एक बार बनवाया भी गया था और तब से ही इस मंदिर में भीड़ लगी रहती है.
कटास राज मंदिर-
ये मंदिर करीब 900 साल पहले बनवाया गया था और यहाँ राजनेता लाल कृष्णा आडवाणी का परिवार भी आता रहता है.
स्वामी नारायण मंदिर-
ये मंदिर कराची शहर के बंदर रोड पर बना हुआ है. ये मंदिर करीब 160 साल पुराना है और यहाँ हमेशा ही हिन्दू और मुस्लिम लोगो का आना-जाना लगा ही रहता है.
सूर्य मंदिर-
1500 साल पुराने इस मंदिर को मोहम्मद बिन कासिम और मोहम्मद गजनी ने कई बार लूटा है फिर भी यहाँ भक्ति की भीड़ लगी रहती है.
श्री वरुण देव मंदिर-
कराची के मनोड़ा आइलैंड में बना ये मंदिर करीब 100 साल पुराना है. ऐसा कहा जाता है कि ये मंदिर 16 वी मंदिर में बना था और यहाँ का ढांचा 1917-18 का बना हुआ है.
राम मंदिर-
इस्लाम कोटा का ये राम मंदिर बहुत ही प्रसिद्द है और हिन्दुओ के साथ-साथ मुस्लिम लोग भी यहाँ दर्शन के लिए आते है.
विमान में यात्री ने फैलाई ऐसी 'दुर्गन्ध' की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
सेक्स करते हुए ये लेडी डॉक्टर करती है मरीजों का इलाज
होली पर ऐसे रखे घर की दीवारों का ध्यान