स्कूल में हमे अच्छी बातें ही सिखाई जाती हैं कभी भी हमसे वयस्क बातें नही की जाती हैं। खासकर बच्चों से हम यौन उत्पीडन को लेकर कोई बात नही करते क्योंकि उनकी सोच पर बुरा असर पड़ता है। लेकिन अमेरिका के स्कूल में बच्चों से यौन उत्पीडन को लेकर ही सवाल किये गए हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं अमेरिका की जहाँ पर पेंसिल्वेनिया के एक स्कूल में छात्रों से मैथ्स के होमवर्क में यौन उत्पीडन से जुड़ा हुआ एक सवाल पूछा गया।
बता दे, सवाल कुछ ऐसा था 'एंजेलो का आठ साल की उम्र में किसने यौन उत्पीडन किया जिससे की एंजेलो के करियर को एक आकार मिला और वो लिखने के लिए प्रेरित हुई।' इतना ही नही इसे हल के लिए बच्चो को एलजब्रा का फार्मूला लगाना था। बता दे कि ये सिर्फ एक असाइनमेंट था जो बच्चो को पूरा करने के लिए दिया गया था।
इसे लेकर बच्चों के माता पिता ने इस पर सवाल किया तो स्कूल के टीचर्स ने इस पर माफ़ी मांगी और कहा ऐसा फिर से नही होगा। इसके अलावा एक और सवाल था जो था 'एक अकेली महिला अगर अपने बच्चे को पालना चाहती है तो क्या वो वेश्यावृति का सहारा ले सकती है।'
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :-
Video : हमारे पास स्कूल में एक ना एक टीचर तो ऐसा होता ही है
हॉलीवुड की ये सुंदरियां भी हो चुकी है मालफंक्शन का शिकार, देखिए फोटोज