इस साल कई फिल्मे विवादों का शिकार हो रही है. इन्ही में से एक फिल्म है 'सेक्सी दुर्गा'. गोवा में आयोजित 48 वे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई जिसके चलते फिल्म के निर्देशक सनल कुमार शशिधरन काफी नाराज हुए थे. हाल ही में शशिधरन ने अपनी नाराजगी फेसबुक के जरिये जाहिर की. शशिधरन ने अपने फेसबुक पोस्ट में मोदी सरकार को निशाना बनाया है. शशिधरन ने कहा कि सरकार जिन चीजों को नापसंद करती है उसे रोकने के लिए ये किसी भी हद तक जा सकती है.
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि- 'मुझे बिल्कुल भी दुख नहीं है, बल्कि मैं तो खुश हूं. मेरी फिल्म ने उन बहुत से लोगों की मदद की है, जो पूछ रहे थे कि संघ के सत्ता में आने से क्या समस्या होगी? इस फिल्म के जरिये उन्हें समझ में आ गया होगा कि वास्तव में समस्या क्या है.'
आगे शशिधरन ने लिखा कि- 'सत्ता में बैठे लोग उन चीजों को बर्बाद करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है जिन्हें वो पसंद नहीं करते. वो कानून का दुरुपयोग कर सकते हैं या उनके उद्देश्य के लिए न्यायपालिका को अनदेखा कर सकते हैं. वे अधिकारियों को आश्वासन दे सकते हैं कि उनके साथ कुछ भी नहीं होगा, भले ही वे अदालतों का पालन न करें. ये एक बहुत ही खतरनाक मैसेज है.'
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
सलमान की ये एक्ट्रेस अब छोटे परदे पर आएंगी नजर
वरुण बने मनाली में कैफे के ब्रांड एंबेसडर
खुद का ही पॉप म्यूजिक नहीं पसंद करती ये सिंगर