इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर शान ने इन दिनों सोशल मीडिया से दूरिया बना रखी है. सुनने में आया है कि शान ने सोशल मीडिया से इसलिए दूरिया बनायीं है क्योकि शान ने अपनी नई मोबाइल म्यूजिकल ऐप लॉन्च की है. इस ऐप के जरिये अब फैंस शान से बातचीत कर सकते है. अपनी ऐप को लेकर खास बातचीत में शान ने कहा कि, ' मैंने ट्विटर यह सोचकर ज्वाइन किया था कि अपने मन की बात रख पाऊंगा लेकिन सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग को देखकर मैं समझ गया हूं कि आप सोशल मिडिया पर कुछ भी लिखेंगे तो गलत मतलब निकालने वाले बिना कुछ भी सोचे समझे आपकी बात का गलत मतलब निकालेंगे ही लोग ट्रोल करना शुरू कर देंगे. इसके चलते मैं कभी भी अपने मन की बात को इस माध्यम के जरिए व्यक्त नहीं कर पाया.'
शान अपने इस म्यूजिकल ऐप के जरिये फैंस से बात तो कर ही पाएंगे साथ ही वह अपनी कई गाने इस ऐप पर रिलीज़ भी कर सकते है और इन सांग के बारे में वह अपने फैंस से राय भी ले सकते है. इस मौके पर शान ने यह भी कहा कि, ' उनके जीवन में आए बदलाव को वह सकारात्मक तौर पर लेते हैं और उन्हें अब कोई डर नहीं है कि संगीत की दुनिया में आए नए गायकों के चलते उनकी प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है.'
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
मंत्री नहीं बनना चाहती है बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी
अब ये सेलेब्रिटी भी हुई ट्रोलिंग का शिकार...
मूवी रिव्यू 'समीर': कोई तो बताए? दंगों से किसी को क्या हासिल होता है...?