बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं. आपको बता दें, बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगभग 100 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए लोग दीवाने हैं. अपने जमाने की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक मानी जाती थी शबाना. शबाना कमर्शियल और आर्ट दोनों विधाओं में महारथी हैं. आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं कुछ खास बातें. शबाना आजमी बॉलीवुड की ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने करीब 4 दशक तक हिंदी सिनेमाजगत पर राज किया.
1. शबाना आजमी का जन्म 18 सितम्बर 1950 को हैदराबाद के उस हिस्से में हुआ था जो अब तेलंगाना में आता है.
2. शबाना के पिता मशहूर शायर कैफी आजमी थे, जिनके शायरी की मिसाल आज भी दी जाती है और उनकी मां शौकत आजमी उस जमाने की बेहतरीन थिएटर आर्टिस्ट्स में से एक हैं.
3. शबाना का फिल्म मेकर शेखर कपूर के साथ लगभग सात साल का लंबा रिलेशनशिप था, जो बाद में टूट गया. इसके बाद शबाना ने मशहूर गीतकार और राइटर जावेद अख्तर से 9 दिसंबर 1984 में निकाह कर लिया.
4. शबाना आजमी को अपने दौर में स्मिता पाटिल की ही तरह बेस्ट एक्ट्रेस में गिना जाता था.
5. शबाना आजमी की सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री गजब की थी और दोनों ने 7 सुपरहिट फिल्में दी हैं.
6. फिल्मों में आने से पहले शबाना ने मशहूर फिल्म इंस्टीट्यूट 'एफटीआईआई' से एक्टिंग की पढ़ाई भी की.
7. शबाना आजमी की 1974 में रिलीज हुई पहली फिल्म 'अंकुर' ने उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का 'नैशनल अवॉर्ड' भी जिताया था.
8. शबाना आजमी ने अक्षय कुमार और नंदिता दास के साथ 'वाटर' फिल्म के लिए अपने बाल मुंडवा लिए थे लेकिन किन्ही कारणों से फिल्म पर रोक लगा दी गई थी और बाद में नयी स्टार कास्ट के साथ दुबारा फिल्म बनायी गई.
9. शबाना आजमी को बेहतरीन एक्टिंग के लिए 5 बार बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर नैशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. और नेशनल अवॉर्ड दिलवाने वाली फिल्में थीं, अंकुर(1975), अर्थ (1983), खंडहर(1984), पार(1985) और गॉडमदर (1999) थी.
10. शबाना आजमी को भारत सरकार की तरफ से 1988 में 'पद्मश्री' और 2012 में 'पद्म भूषण' सम्मान दिया गया.
11. शबाना आजमी फिल्म 'वॉटर' के लिए बॉल्ड भी हो गई थी. हालांकि फिल्म उस वक्त नहीं बन पाई और बाद में इस फिल्म की पूरी कास्ट ही बदल गई थी.
12. शबाना आजमी ने साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'फायर' में लेस्बियन का किरदार निभाया था. यहां तक कि इस फिल्म में उन्होंने ऑनस्क्रीन एक्ट्रेस नंदिता दास को किस भी किया था.
अपने कज़िन करण कपाडिया को इस अंदाज़ में किया ट्विंकल ने विश
जन्मदिन पर पीएम मोदी ने लिया माँ का आशीर्वाद, साथ बैठकर किया भोजन
अपनी शादी के रिसेप्शन में अनिल कपूर को देखकर चौक गए थे कपिल, किया मजेदार खुलासा