दिग्गज बॉलीवुड अदाकारा शबाना आजमी का ऐसा मानना है कि आज के दौर में फिल्में बनाने में कास्टिंग निर्देशक बड़ी भूमिका निभाते हुई नजर आते हैं. हाल ही में मुंबई में पति जावेद अख्तर के साथ एक कार्यक्रम में वर्तमान में भारतीय सिनेमा के विकास के बारे में बात करते हुए शबाना आजमी ने बताया कि, "मुझे लगता है कि भारतीय सिनेमा परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है, ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों को यह महसूस होने लगा है कि कंटेंट ही सबसे महत्वपूर्ण है.
आगे शबाना ने कहा कि फिल्मकार लेखन में बहुत ही अधिक ध्यान दे रहे हैं. शबाना आजमी ने यह महसूस किया है कि कास्टिंग निर्देशक खास तौर पर फिल्म बनाने की प्रक्रिया में बड़ी भूमिका अदा रहे हैं.
सीनियर एक्ट्रेस आगे कहती है कि, "मुझे इस बात से बेहद खुशी होती है कि अभिनय द्वारा अपना एक अलग स्तर बना लिया गया है, क्योंकि लोग कास्टिंग निर्देशकों के महत्व को समझ रहे हैं और यहां तक कि अगर किसी अभिनेता को किसी फिल्म में केवल दो पंक्तियां ही कहनी हैं, तो भी कास्टिंग निर्देशक यह सुनिश्चित कर लेते हैं कि अभिनेता स्क्रीन पर विश्वसनीय दिखें. वहीं पहले ऐसा कभी नहीं होता था." जबकि "पहले कुछ ऐसे अभिनेता थे जो कुछ भूमिकाओं के लिए ही बने होते थे, हालांकि अब वास्तव में अच्छे अभिनेता लाए जा रहे हैं.
Dil Mein Mars Hai Song : रिलीज़ हुआ मिशन मंगल का पहला गाना
अर्जुन की तरह ही दीखता है उनका बेटा, फोटो शेयर कर दी जानकारी
बॉलीवुड के बैडमैन ने लॉन्च की अपनी बायोग्राफी, शेयर किया अनुभव