सरकारी कर्मचारियों पर छाए संकट के बादल, नौकरी से किया जा सकता है बाहर

सरकारी कर्मचारियों पर छाए संकट के बादल, नौकरी से किया जा सकता है बाहर
Share:

महामारी कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन के बीच देशभर में निजी क्षेत्र में नौकरियां जाने का सिलसिला जारी है. अब सरकारी कर्मचारियों की नौकरियों पर भी संकट आने वाला है. पंजाब सरकार के एक आदेश के तहत सरकारी विभागों में ऐसे कर्मचारियों की तलाश शुरू हो गई है जिनकी संबंधित विभाग को जरूरत नहीं है या जो कामचोरी करते हैं.

दिल्ली में विस्फोटक हुआ कोरोना, 24 घंटे में संक्रमण ने तोड़ दिए सारे रिकार्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कार्मिक विभाग की ओर से जारी सर्कुलर से साफ हो गया है कि राज्य सरकार ने विभागों से नकारा कर्मचारियों को अब घर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है. हालांकि कार्मिक विभाग ने इस बाबत प्रयास पिछले साल मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के आधार पर शुरू कर दिए थे. उस वक्त विभागों को ऐसे कर्मचारी जो 15, 20, 25 और 30 साल की नौकरी कर चुके हैं लेकिन अब उनके पास विभागों में कोई काम नहीं है, की सूची बनाकर भेजने के कहा था. लेकिन इस पर किसी विभाग ने जवाब नहीं दिया था.

जनधन खातों में आने वाली है तीसरी किश्त, जानिए आपके अकाउंट में कब आएगा पैसा

इसके अलावा अब लॉकडाउन के चलते राज्य की आर्थिक हालत काफी कमजोर हो गई है. इसके चलते इस मामले को अब गंभीरता से लिया जा रहा है. इस संबंध में पर्सोनल विभाग ने 29 मई को एक रिमाइंडर जारी किया है. इस कड़ी में जल स्रोत विभाग को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि विभाग में नकारा अधिकारियों-कर्मचारियों की छंटनी करने के फैसले के मद्देनजर अगले सात दिन में ऐसी सूची बनाकर भेजी जाए. सूत्रों के मुताबिक यह रिमाइंडर अन्य विभागों को भी भेजे गए हैं.

फ़िरोज़ाबाद में कार की टक्कर से दो बाइक सवार लोगों की मौत, दो अन्य जख्मी

निसर्ग तूफ़ान: महाराष्ट्र में दो की मौत, गुजरात में 67 हज़ार लोग विस्थापित

आखिर झुक गया चीन ! गलवान से 2 किमी पीछे हटाए अपने सैनिक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -