संभल: हाल ही में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बड़ा बयान दिया है. जी दरअसल उन्होंने अयोध्या में मंदिर निर्माण की बुनियाद रखने के बाद अपना विरोध जताया है. इस समय उनका यह बयान सोशल मीडिया तेजी से सुर्ख़ियों में छाया हुआ है. लोग इस समय उनकी आलोचना करने में लगे हुए हैं. आप देख सकते हैं वायरल हो रहे इस वीडियो में शफीकुर्रहमान बर्क यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि 'अयोध्या में मस्जिद थी, मस्जिद है और मस्जिद ही रहेगी.'
समाजवादी पार्टी और उसके सांसद शफीकुर्रहमान बर्क की प्रभु राम से नफरत देखिए, इनके लिए बाबा साहब के क़ानून का कोई मायने नहीं, मायने है तो सिर्फ आक्रांता बाबर के क़ानून का। pic.twitter.com/1VdItUn7rW
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) August 6, 2020
आप सभी को बता दें कि अब लोग इस वीडियो को शेयर कर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से सवाल कर रहे हैं. आप देख सकते हैं सपा सांसद वीडियो में कहते हैं, 'वहां संग-ए बुनियाद रखना, जम्हूरियत का कत्ल करना है और सेक्युलरिज्म का कत्ल करना है. इस जम्हूरी मुल्क के अंदर जो अमल हो रहा है, इस अमल पर उन्होंने शायद कभी गौर नहीं किया कि शायद हम जो कुछ भी यहां पर कर रहे हैं, इस बुनियाद पर कर रहे हैं. ठीक है उनकी सरकार है, उन्होंने अपनी ताकत के बल पर संघे बुनियाद रख दी और अदालत से भी अपने फेवर में करा लिया. तो कानूनी इंसाफ नहीं है बल्कि हमारे साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी हुई है लेकिन हमने सब्र से काम लिया. आज भी हम अल्लाह पर भरोसा करते हैं कि ये जगह हमेशा मस्जिद थी, मस्जिद है और मस्जिद रहेगी. इसको कोई मिटा नहीं सकता है.'
वहीं खुद उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने इस वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर कर दिया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'समाजवादी पार्टी और उसके सांसद शफीकुर्रहमान बर्क की प्रभु राम से नफरत देखिए, इनके लिए बाबा साहब के क़ानून का कोई मायने नहीं, मायने है तो सिर्फ आक्रांता बाबर के क़ानून का.' वैसे शफीकुर्रहमान बर्क पहले ऐसे इंसान नहीं है जिन्होंने राम मंदिर भूमि पूजन के बाद बोले हो बल्कि उनके पहले भी कई लोग इस बारे में बोल चुके हैं.
पति ने ले ली पत्नी की जान और चला गया थाने
इस राज्य के कोरोना अस्पताल से भागा मरीज, पूरे शहर में फैली दहशत
प्रदूषण कम करने के लिए केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, लांच की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी