ईरान को इस समय बहुत उदार इस्लामी धारण के रूप में देखा जाए रहा है। इस देश में आपको कई सुकून भरे दृश्य देखने को मिलेंगे। जी हाँ, हम बात कर रहे है शाह चिराग मस्जिद की जहाँ आपको ये नज़ारे देखने को मिलेंगे। यह धार्मिक इमारत मज़ार और मस्जिद का संगम है, जो ईरान के शिराज़ में स्थित है। इस मस्जिद के नाम का अर्थ है 'रौशनी का बादशाह' . ये मस्जिद जितनी बाहर से देखने में साधारण लगती है उतनी ही अंदर से शानदार भी है।
दरअसल, एक पुरानी कथा के अनुसार 9वीं शताब्दी में एक राहगीर को यहाँ कुछ चमकता हुआ दिखा। यहाँ गौर से देखने के बाद उसे एक कब्र दिखाई दी उसी के बाद यह स्थान मुस्लिमो के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान बन गया।
इसके अंदर फैली रौशनी जन्नत के एह्साह कराती हैं जिसे देखने सुनिय भर से कई पर्यटक आते हैं। आप भी इन तस्वीरों में देख सकते हैं जिसे देख कर आप मान लेंगे की ये किसी जन्नत से कम नही। यह तस्वीर आपको एक समुद्र के ठहरे पानी की तरह साधारण नज़र आती है। जिसे आप इस तस्वीर में देख सकते हैं।
ये दुनिया की पहली ऐसी मॉडल जिनकी आँखे हैं दो रंग की