इस्लामाबाद: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी आए दिन अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में आते हैं. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. अफरीदी ने पीएम मोदी के खिलाफ बेहद ही आपत्तिजनक बयान दिया है. अफरीदी ने PoK में भारत के प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी बातें कही कि अब उनका सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है.
शाहिद अफरीदी ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि कोरोना से बड़ी बीमारी मोदी के दिल और दिमाग में है. अफरीदी ने PoK में भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि, 'कोरोना से बड़ी बीमारी मोदी के दिल और दिमाग में है और वो बीमारी मजहब की बीमारी है. वो उस बीमारी को लेकर राजनीति कर रहे हैं. हमारे कश्मीरी भाई-बहनों और बुजुर्गों पर अत्याचार कर रहे हैं. उन्हें इसका जवाब देना होगा.'
शाहिद अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि, 'वैसे तो मोदी बहुत दिलेर बनने की कोशिश करते हैं, किन्तु हैं डरपोक आदमी. मोदी ने कश्मीर में सात लाख सैनिक तैनात कर रखे हैं. इतने सैनिक हमारी पूरी पाकिस्तान की सेना में हैं. किन्तु उन्हें ये नहीं पता कि उन 7 लाख सैनिकों के पीछे 22-23 करोड़ की फौज खड़ी है और हम अपनी पाकिस्तानी फौज के साथ हैं.'
This is for you @YUVSTRONG12 & @harbhajan_singh from ur dear friend Shahid Afridi. He is abusing India’s PM and army. He ll use the money you gave to pay some terrorists to kill our soldiers protecting us including you. Pls Say him Thanks in ur next videopic.twitter.com/m4YwR0PCun
— Punit Agarwal (@Punitspeaks) May 16, 2020
मेसी के बाद मैदान में जाने के लिए यह खिलाड़ी था तैयार, लेकिन वापसी से पहले....
जब अनिल कुंबले को नहीं मिला बैट तो इस अंदाज़ में पूरा किया इस खिलाड़ी का चेलेंज
मोहम्मद शमी की पत्नी ने फिर शेयर किया वीडियो, ट्रोलर्स ने कही ये बात